हर गलत कृत्य को मान्यता देने सोशल मीडिया में बैठा है भीड़तंत्र
भीड़ तंत्र सोशल मीडिया पर भी मौजूद है। वह भले ही लोगों की खुद जान न लेता हो, लेकिन वह हिंसक समाज बनाने में मददगार साबित हो रहा है। कुतर्कों से अपराध को जस्टिफाई किया जा रहा है। सोशल मीडिया में उन लोगों की बहुतयात है, जिन्होंने अपने चेहरों पर राजनीतिक दलों, धार्मिक संगठनों और पत्रकारों का चेहरा लगा रखा है। ये सफेदपोश हैं। जब … पढ़ना जारी रखें हर गलत कृत्य को मान्यता देने सोशल मीडिया में बैठा है भीड़तंत्र