आखिर हमें शर्म कब आयेगी, सोशल मीडिया का दुरूपयोग कब बंद करेंगे ?
दुबई में काम करने वाले रोनी सिंह, जो transguard के लिए काम करता था ,को उसकी कम्पनी ने नौकरी से निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने cyberlaw नम्बर 5,2012 के अंतर्गत उसको सोशल मीडिया के दुरुपयोग का आरोपी मानते हुए देश से निकाल दिया। transguard के एमडी ग्रेग वार्ड ने कहा कि ऐसे मुद्दों को लेकर हमारी शून्य बर्दाश्त नीति है इसी … पढ़ना जारी रखें आखिर हमें शर्म कब आयेगी, सोशल मीडिया का दुरूपयोग कब बंद करेंगे ?