फिर उठी नेपाल को “हिन्दू राष्ट्र” बनाने की मांग

काठमांडू – भारत के पड़ोसी देशों  में अस्थिरता का खतरा हमेशा से बना रहता है, नेपाल व पाकिस्तान इस मामले में सबसे आगे रहते है. नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री व नेपाल के दक्षिणपंथी नेता व राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी प्रमुख कमल थापा ने प्रस्तावित संविधान संशोधन में देश को फ़िर से हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग की है. थापा ने कहा, “यदि सरकार मधेसी पार्टियों की … पढ़ना जारी रखें फिर उठी नेपाल को “हिन्दू राष्ट्र” बनाने की मांग