जेएनयू के छात्र नेता की आप बीती, कहा- “मुस्लिम होता तो यूपी पुलिस वाले एंकाउंटर कर डालते”

बीते 15 अक्टूबर को दिल्ली से सटे फ़रीदाबाद से एक जेएनयू छात्र नेता को बंदूक की नोक पर उत्तरप्रदेश पुलिस ने उठा लिया. छात्र नेता प्रदीप नरवाल का गुनाह ये था, कि वो जेएनयू के छात्र नेता हैं,  और भीम आर्मी के एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे. दलित एवं मुस्लिमों पर होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध कार्य कर रहे  प्रदीप नरवाल पूर्व में एबीवीपी … पढ़ना जारी रखें जेएनयू के छात्र नेता की आप बीती, कहा- “मुस्लिम होता तो यूपी पुलिस वाले एंकाउंटर कर डालते”