5वां चरण- महागठबंधन के लिए खोने को कुछ भी नहीं, जबकि पाने के लिए 3 से 5 सीट हैं
पाँचवें चरण के चुनाव के लिए शोर थमा चूका है। यहाँ 6 मई को चुनाव होने हैं। बिहार की 5 सीटों पर इस चरण में मतदान होंगे। ये सीट हैं मधुबनी , मुजफ्फरपुर , सीतामढ़ी , हाजीपुर और सारण। दोनों ही खेमों ने इन सीटों को जीतने के लिए सारी ताकत झोंक दी है। फ़िलहाल इन पाँचों सीटों पर भाजपा का ही कब्ज़ा है। इसलिए … पढ़ना जारी रखें 5वां चरण- महागठबंधन के लिए खोने को कुछ भी नहीं, जबकि पाने के लिए 3 से 5 सीट हैं