नज़रिया – भारत का आधार धर्म नहीं धर्मनिरपेक्षता है
सन् 85 के बाद पैदा होने वालों के साथ एक बड़ी दिक्कत हो रही है। इनमें से अधिकतर को देश और धर्म के बीच फर्क करना नहीं आ रहा है। ये दिक्कत कश्मीर में उन लोगों के साथ भी है जो सशस्त्र संघर्ष कर रहे हैं, और उनके भी साथ है जो बाकी भारत में मुसलमानों को पीटते हुए भारत मां की जय बोल रहे … पढ़ना जारी रखें नज़रिया – भारत का आधार धर्म नहीं धर्मनिरपेक्षता है