भूख से होने वाले मौतों का ज़िम्मेदार कौन?

रॉकेट साईंस नहीं है। हम पिछले साल ग्लोबल हंगर इंडेक्स में तीन पायदान नीचे सरक गए,यानी 119 देशों की लिस्ट में भारत 97 से 100 वें नंबर पर आ गया । परिवार राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण बताता है कि 1998-2002 के बीच 17 फीसदी बच्चे ही कुपोषण का शिकार थे, लेकिन 2012-2016 के बीच 21% बच्चे कुपोषण के दायरे में आ गए। यानि पांच साल … पढ़ना जारी रखें भूख से होने वाले मौतों का ज़िम्मेदार कौन?