सूरत हादसा हमें बताता है, कि हम हमारे बच्चों को लाईफ स्किल्स सिखाएं

“कुछ विषय ऐसे होते हैं जिनपर लिखना खुद की आत्मा पर कुफ्र तोड़ने जैसा है, सूरत की बिल्डिंग में आग. 21 बच्चों की मौत. आग और घुटन से घबराए बच्चों को इससे भयावह वीडियो आज तक नहीं देखा….इससे ज्यादा छलनी मन और आत्मा आज तक नहीं हुई. फिर भी लिखूंगी…क्योंकि हम सब गलत हैं, सारे कुएं में भांग पड़ी हुई है। हमने किताबी ज्ञान में … पढ़ना जारी रखें सूरत हादसा हमें बताता है, कि हम हमारे बच्चों को लाईफ स्किल्स सिखाएं