नज़रिया – दलित एवं सवर्ण राजनीति के भवंर में फंसी भाजपा
दलित आन्दोलन की तर्ज़ पर इस बार मध्यप्रदेश में स्वर्ण आन्दोलन की चर्चा है. SC/ST एक्ट में बदलाव की मांग सवर्णों के द्वारा पूरी ताक़त से की जा रही है. चम्बल से लेकर महाकौशल तक, और मालवा से लेकर विंध्य तक परशुराम सेना, करणी सेना, और अन्य ब्राम्हण व राजपूत संगठन सक्रीय हो गए हैं. सभी एक सुर में पिछड़ी जातियों को दिए जाने वाले … पढ़ना जारी रखें नज़रिया – दलित एवं सवर्ण राजनीति के भवंर में फंसी भाजपा