जंगलों में लगी आग से अब तक 4 बच्चों समेत 9 की मौत
तमिलनाडू के जंगलों में लगी भीषण आग में 4 महिलाओं-एक बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई है. कुरंगनी पहाड़ी पर 36 लोगों ग्रुप शनिवार को ट्रैकिंग के लिए गया था. रविवार को जंगल को भीषण आग ने घेर लिया. जिसके बाद यह डाल वहीँ फँस गया था. इनके आग में फंसने के बाद फायर ब्रिगेड, आपदा विभाग, फॉरेस्ट पुलिस टीम के 100 से … पढ़ना जारी रखें जंगलों में लगी आग से अब तक 4 बच्चों समेत 9 की मौत