जयललीता की मौत की जांच, शशिकला को जांच कमीशन का समन

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत को लेकर बवाल जारी है. अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान जयललिता का एक वीडियो सामने आने के बाद जांच कमीशन ने जयललिता की सहयोगी शशिकला और हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रताप रेड्डी को समन जारी किया है. ज्ञात हो कि,  AIDMK के एक खेमे में जयललिता की मौत में साजिश का दावा किया जा रहा है. जयललिता के विधानसभा … पढ़ना जारी रखें जयललीता की मौत की जांच, शशिकला को जांच कमीशन का समन