जिन हत्याओं की बात शुजा का रहा है, क्या उनकी जांच होगी ?
लंदन के इस प्रेस कांफ्रेंस की पत्रकारों के बीच कई दिनों से चर्चा चल रही थी। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन( यूरोप) और फोरेन प्रेस एसोसिएशन ने इस आयोजन के लिए आमंत्रण भेजा था। यह सवाल जायज़ है कि इतने बड़े प्रेस कांफ्रेंस में सबूत भी रखे जाने चाहिए थे। जिनके नहीं होने कारण छेड़खानी वाला हिस्सा कमजोर लगा। सैय्यद शुजा को स्काइप के ज़रिए पेश किया … पढ़ना जारी रखें जिन हत्याओं की बात शुजा का रहा है, क्या उनकी जांच होगी ?