पटना यूनिवर्सिटी का चुनाव बड़े नेताओं के लिए बना नाक का सवाल
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2018 में लड़ाई अब प्रतिष्ठा की हो चुकी है। इस चुनाव के तमाम गोलबंदी में स्टेट पॉलिटिक्स के दिग्गजों का इन्वॉल्वमेंट बताता है कि ये चुनाव कितना महत्त्व्पूर्ण है। इस चुनाव में मुख्य रूप से एबीवीपी, छात्र जदयू, छात्र राजद-आइसा-एआईएसएफ़ गठबंधन, जन अधिकार छात्र परिषद, एनएसयूआई और छात्र युवा संघर्ष समिति भाग ले रही है। लेकिन समीकरण इतना भी सरल नहीं … पढ़ना जारी रखें पटना यूनिवर्सिटी का चुनाव बड़े नेताओं के लिए बना नाक का सवाल