कपिल शर्मा के नए शो में क्या सुनील ग्रोवर भी होंगे साथ?
विवादों में घिरे टीवी के चहेते कॉमेडियन कपिल शर्मा छोटे परदे पर फिर दिखाई देंगे एक नए अंदाज़ में. कपिल का नया शो आ रहा है और ये शो का प्रोमो सोनी टीवी ने यूटयूब चैनल ने अपने शेयर किया है. शेयर करते ही ये प्रोमो ट्रेंडिंग में नंबर 2 पर है. इस विडियो में कपिल खुद अपना ही मज़ाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं. … पढ़ना जारी रखें कपिल शर्मा के नए शो में क्या सुनील ग्रोवर भी होंगे साथ?