क्या 21वे कामनवेल्थ गेम्स में भारत को पहले से ज़्यादा पदक मिलेंगे?
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में बसा खूबसूरत शहर गोल्ड कोस्ट इस बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर रहा है.इन खेलों का आयोजन4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होना है. इन खेलों में भारत समेत कुल 71 देशों के लगभग 4,230 खिलाड़ी भाग ले रहे.भारत ने इस बार 218 खिलाडियों का दल भेजा है. इस राष्ट्रमण्डल खेल में … पढ़ना जारी रखें क्या 21वे कामनवेल्थ गेम्स में भारत को पहले से ज़्यादा पदक मिलेंगे?