जनता देगी एक-एक पैसे का हिसाब, पार्टियां नहीं देंगी विदेशी चंदे का हिसाब
राजनीतिक दलों को 1976 के बाद मिले विदेशी चंदे की अब जांच नहीं हो सकेगी.इस संबंध में एफसीआरए में संशोधन को लोकसभा ने बिना किसी चर्चा के पारित कर दिया.लोकसभा ने बुधवार को विपक्षी दलों के विरोध के बीच वित्त विधेयक-2018 में 21 संशोधनों को मंजूरी दे दी.उनमें से एक संशोधन फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट 2010 से संबंधित था.यह कानून फॉरेन कॉर्पोरेशंस को राजनीतिक दलों … पढ़ना जारी रखें जनता देगी एक-एक पैसे का हिसाब, पार्टियां नहीं देंगी विदेशी चंदे का हिसाब