अब म.प्र. में भी ऑनलाइन बैंकिंग में उतरा “भारतीय डाक”
बदलते वक़्त के साथ साथ डाक विभाग ने भी अपने आपको काफी परिवर्तित कर लिया है.चिट्ठी-पत्री, पार्सल और मनीआर्डर जैसी सुविधाएं देने वाला डाक विभाग अब ऑनलाइन बैंकिंग में भी उतर गया है. राष्ट्रीय एवं निजी बैंकों की तर्ज पर डाक विभाग इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक के जरिए बिजली, पानी, फोन के बिल और बीमा-लोन आदि की किस्तें भी जमा कराएगा. अगले महीने पहले चरण … पढ़ना जारी रखें अब म.प्र. में भी ऑनलाइन बैंकिंग में उतरा “भारतीय डाक”