पाकिस्तान में लिया था आतंकी ट्रेनिंग, अब भाजपा से लड़ रहा है चुनाव
कभी भारतीय संविधान को नकारने वाले और पाकिस्तान से आतंकवाद की ट्रेनिंग लेकर आये फारूक अहमद खान बीजेपी के टिकट से निकाय चुनाव लड़ रहे हैं। फारूक अहमद खान उर्फ सैफुल्ला पुराने शहर श्रीनगर सिटी से चुनाव लड़ रहे हैं। फर्स्ट पोस्ट की खबर के अनुसार फारूक अहमद खान उन युवाओं में शामिल था, जिसने कश्मीर को भारत से आजाद कराने के लिए 1980 में हथियार थामे थे। … पढ़ना जारी रखें पाकिस्तान में लिया था आतंकी ट्रेनिंग, अब भाजपा से लड़ रहा है चुनाव