केटालोनिया की संसद ने खुद को आज़ाद मुल्क घोषित किया

बार्सिलोना:  स्पेन के राज्य केटालोनिया की संसद ने शुक्रवार को स्पेन से आज़ादी की घोषणा का प्रस्ताव पारित कर दिया है. कुछ दिन पूर्व वहाँ पर एक जनमत संग्रह कराया गया था. जिसमे स्वतंत्र राष्ट्र के पक्ष में भारी मतदान हुआ था. हालांकि स्पेन की सरकार ने कहा है कि वहां ‘वैधानिकता बहाल’ की जाएगी और क्षेत्र के अलगाववादी प्रयास पर अंकुश लगाया जाएगा. केटालोनिया … पढ़ना जारी रखें केटालोनिया की संसद ने खुद को आज़ाद मुल्क घोषित किया