क्या है पंडित नेहरू द्वारा सुरक्षा परिषद् की स्थायी सदस्यता ठुकराने का सच?
2014 के थोड़ा पहले ही कांग्रेस के वैचारिक आधार पर संघ और भाजपा से जुड़े लोगों का हमला शुरू हो गया था। इस हमले की जद में तो गांधी भी थे पर गांधी का विराट और वैश्विक व्यक्तित्व इतना अधिक करिश्माई है कि उन को किसी भी मूर्खतापूर्ण प्रलाप से लपेटना संभव नहीं हो पा रहा है । अब आते हैं जवाहरलाल नेहरू पर, जो … पढ़ना जारी रखें क्या है पंडित नेहरू द्वारा सुरक्षा परिषद् की स्थायी सदस्यता ठुकराने का सच?