जानवरों से भी बदतर हालत में बहन थी क़ैद
दिल्ली महिला आयोग को महिला हेल्पलाइन 181 पर सूचना मिली कि एक महिला घर में कैद है. इस पर आयोग की मोबाइल हेल्पलाइन काउंसलर तुरंत वहां भेजी गईं. जब आयोग की टीम ने घर के मालिक से गेट खोलने को कहा तो भाई की पत्नी ने मना कर दिया. उसने आयोग के लोगों को गालियां देना शुरू कर दिया. आयोग की टीम ने थाने में एसएचओ … पढ़ना जारी रखें जानवरों से भी बदतर हालत में बहन थी क़ैद