अलविदा आर.के. स्टूडियो !
मुंबई का सबसे पुराना और सबसे मशहूर प्रोडक्शन हाउस आर.के स्टूडियो महज़ एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं, एक सपने का नाम था। हिंदी सिनेमा के उस सपने का नाम जिसे पिछली सदी के चौथे दशक में स्वप्नदर्शी अभिनेता, निर्माता और निर्देशक स्व.राज कपूर और उनकी टीम के साथियों – नर्गिस, ख्वाजा अहमद अब्बास, शैलेन्द्र, हसरत जयपुरी, शंकर जयकिशन, मुकेश और राधू करमाकर ने मिलकर देखा था। … पढ़ना जारी रखें अलविदा आर.के. स्टूडियो !