जॉर्ज फर्नांडिस के घर आडवाणी और मुलायम की वो गुप्त मुलाकात
बात अप्रैल 1999 की है. उड़ीसा के कांग्रेसी मुख्यमंत्री गिरिधर गोमांग के एक वोट से वाजपेयी की एनडीए सरकार सदन के शक्ति परीक्षण में शिकस्त खा चुकी थी. वाजपेयी और आडवाणी भौचक्के थे. उनके पांवों के नीचे से जमीन खिसक गई थी. सिर्फ एक वोट, सिर्फ एक से वाजपेयी सरकार अल्पमत में आ गई थी और सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति भवन जाकर सरकार बनाने का … पढ़ना जारी रखें जॉर्ज फर्नांडिस के घर आडवाणी और मुलायम की वो गुप्त मुलाकात