हर कश्मीरी, अलगाववादी या चरमपंथी नहीं है
“कश्मीर” – एक ऐसा नाम, जिसका नाम आते ही राष्ट्रवाद हिचकोले मारने लगता है. एक ऐसी जगह जिस पर लिखने से पहले आपको कई बार सोचना पड़ता है. वो जगह जिसके बारे में लिखने से पहले आप ये सोच लें, कि हो सकता है आपकी देशभक्ति को कटघरे में खड़ा कर दिया जायेगा. वो जगह जिसके बारे में लिखते ही आपको पाकिस्तान परस्त घोषित किया … पढ़ना जारी रखें हर कश्मीरी, अलगाववादी या चरमपंथी नहीं है