सवाल करना पत्रकार का अधिकार होना चाहिए
20 जुलाई को दिल्ली विश्वविद्यालय के भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में हिंदी और हिंदी पत्रकारिता विभाग ने पुनश्चर्या कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमे श्री.के.जी. / सुरेश (डी.जी.आई.आई.एम),श्री संजय नंदन, वरिष्ठ पत्रकार (ए ,बी.पी.न्यूज़), प्रो.सुधा सिंह (दिल्ली विश्वविद्यालय ), श्री दीपांशु श्रीवास्तव ,अध्यक्ष (प्रबंध समिति) को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम का आरम्भ द्वीप उज्जवलन और डॉ अम्बेडकर की मूर्ती पर माल्यार्पण करके किया गया. उसके … पढ़ना जारी रखें सवाल करना पत्रकार का अधिकार होना चाहिए