सोशल मीडिया वेबसाईट ट्विटर में अचानक से #ChaukidarBadloYaar के साथ ट्वीट आना शुरू हो गए. इन सभी ट्वीट्स पर मोदी सरकार के दौरान एक-एक करके भाग रहे बैंक डिफ़ाल्टर्स के नाम सामने आने के बाद जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध गुस्सा साफ़ देखा जा सकता है.
जज लोया की मौत केस से संबंधित धमकी देते पर देवेन्द्र फड़नवीस के भाई का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमे वो ये कहते हुए देखे जा सकते हैं, कि 2019 में भाजपा फिरसे आ रही है. इस विषय पर भी ट्वीट साफ देखे जा सकते हैं.
ज्ञात होकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान से खुदको देश का चौकीदार बताते हुए चुनने की बात किया करते थे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए ट्विट्टर यूज़र्स का गुस्सा प्रधानमंत्री मोदी पर फूट पड़ा. ऐसे और भी विषय हैं, जिनपर ट्विटर यूज़र्स ट्वीट करके केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं, आईये देखें कुछ ट्वीट्स –
https://twitter.com/sagarmain7291/status/972135311445823488
https://twitter.com/TiwariRamveer/status/972138255226253312