रणजी में इस युवा खिलाडी ने सहवाग और सचिन को पछाड़ा

मयंक अग्रवाल. एक 26 साल का युवा क्रिकेटर. जो कर्नाटक की तरफ से रणजी में खेलता है. आजकल अपनी धमाकेधार परफॉरमेंस की वजह से ट्रेंडिंग में है. और अपने बल्ले से जमकर रन बरसा रहे है. और पिछले एक महीने में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए मयंक ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो सहवाग और सचिन जैसे बड़े खिलाडियों के नाम भी दर्जनहीं है.

क्या है रिकॉर्ड? 

मयंक अग्रवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए महज एक महीने में 1033 बना लिए है. ऐसा करने वाले वह  एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं.  मयंक अग्रवाल ने नवंबर महीने में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने कुल चार मैचों की 7 पारियों में यह उपलब्धी हासिल की है.

Image result for mayank agarwal
मयंक अग्रवाल

मयंक की पिछले एक महीने की पारियां 

मयंक ने एक तिहरे शतक के साथ 5 शतक बनाकर ये कारनामा किया है.

  • 304* रन – (विरुद्ध महाराष्ट्र) 1-5 नवंबर 2017
  • 176 रन, 23 रन – (विरुद्ध दिल्ली) 9-13 नवंबर 2017
  • 90 रन, 133* रन – (विरुद्ध यूपी) 17-21 नवंबर 2017
  • 173 रन, 134 रन – (विरुद्ध रेलवे) 25-28 नवंबर 2017

वैसे, एक महीने में सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व धुरंधर सर लेन हटन के नाम है. उन्होंने जून 1949 में सर्वाधिक 1294 रन बनाए थे.

एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम है. जिनके एक सीजन में 1415 सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.

एक सीजन में 1000  से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड निम्न खिलाडियों के नाम है. मयंक राहणे(1085)का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र 52 रन दूर है.

आईपीएल में कुछ खास नही कर पाए थे

मयंक आईपीएल के शुरुआत में आरसीबी के लिए खेलते थे. और अब पुणे के लिए खेलते है. आईपीएल के 53 मैचों में मात्र 813 रन बनाये है.

Advertisement

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.