समकालीन भारतीय राजनीति में गठबंधन का सिर्फ एक नियम होता है, ‘सत्ता’
भारत में राजनीति जैसा विषय नया नहीं है, ये हर्यक वंश से पहले भी पहचान रखता था और आज भी रखता है। शुद्ध राजनीति का अस्तित्व स्वतंत्रता के पश्च्यात ही देखने को मिलता है और आज़ादी ने भारतीय राजनीति को राजनीतिक संगठनो की सीमाओं में बाँध दिया है,विभिन्न विचारधाराओ ने राजनीति के विभिन्न रूपों को उजागर किया है। राजनीतिक विचारधारा कोई अलग चीज़ नहीं है. … पढ़ना जारी रखें समकालीन भारतीय राजनीति में गठबंधन का सिर्फ एक नियम होता है, ‘सत्ता’