किसी के माथे मर नहीं लिखा वो कैसा है, हमने संदीप कुमार को मंत्री पद से बर्ख्वास्त कर दिया है – केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री संदीप कुमार की आपत्तिजनक सीडी आने के बाद उन्हें तत्काल मंत्री पद से बर्ख्वास्त कर दिया गया है. सीडी आने के बाद से ही दिल्ली की राजनीति भूँचाल आ गया है, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है एवं दिल्ली की जनता ने आप पर अपना अटूट विशवास जताते हुए 2015 में 70 में से 67 सीट दी … पढ़ना जारी रखें किसी के माथे मर नहीं लिखा वो कैसा है, हमने संदीप कुमार को मंत्री पद से बर्ख्वास्त कर दिया है – केजरीवाल