रोड पानी में डूबी, दबंगों ने नहीं दिया खेत से रास्ता तो तालाब से निकाली शव यात्रा
जबलपुर– मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की पनागर तहसील में दबंगों के द्वारा इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना की खबर आ रही है, उन पर जातिगत भेदभाव के चलते एक शव यात्रा को निकालने के लिए रास्ता नहीं देने का आरोप है, जिसके बाद मृतक के परिजनों को तालाब के रास्ते शव यात्रा निकालनी पड़ी. गांव से शमशान घाट जाने वाली कच्ची सड़क … पढ़ना जारी रखें रोड पानी में डूबी, दबंगों ने नहीं दिया खेत से रास्ता तो तालाब से निकाली शव यात्रा