अपना जुक्कू (मार्क जुकरबर्ग) क्या दिमाग और टीम रखा है,भाई !
अपना जुक्कू (मार्क जुकरबर्ग) क्या दिमाग और टीम रखा है,भाई ! दाद देना पडेगा ! बोले तो पीठ थपथपा कर शाबाश कहना चाहिये। मगर जुक्कू व्यस्त बहुत है। आजकल फेसबुक का होमपेज पे नये-नये फीचर आये हैं। ब्राऊज़ बटन जो अभी-अभी एड की गयी है नज़र से गुज़री, सोचा ऑरकुट का ज़माना भी याद कर लिया जाये। पहले Orkut हुआ करता था फिर अचानक फेसबुक … पढ़ना जारी रखें अपना जुक्कू (मार्क जुकरबर्ग) क्या दिमाग और टीम रखा है,भाई !